Deepotsav : थ्री डी में दिखेगा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर, विजयी मुद्रा में करेंगे प्रवेश

32

Deepotsav

अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन सातवें दीपोत्सव (Deepotsav) को भव्यता प्रदान करने के लिए 3डी इम्पैक्ट आधारित राम मंदिर मॉडल बनाएगा और 01 लाख 08 हजार दीपक जलाएगा। इसके लिए राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर दीपक से भगवान श्रीराम मंदिर का मॉडल उकेरा जाएगा। सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक कथा पर आधारित इस भव्य मंदिर मॉडल में भगवान श्री राम को विजयी मुद्रा में अयोध्या में प्रवेश करते हुए दिखाया जाएगा। यह निश्चित ही विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ेगा और आम जनता को आकर्षित करेगा।

उकेरा मंदिर का भव्य मॉडल

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल के मार्गदर्शन में ललित कला विभाग के 150 छात्रों ने दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिर का भव्य मॉडल उकेरा है। दीयों को सजाने के बाद उन्हें दीपोत्सव के दिन जलाया जाएगा। समन्वयक डॉ. सरिता द्विवेदी की देखरेख में विभागीय शिक्षिका डॉ. रीमा सिंह, सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, डॉ. अलका श्रीवास्तव ने राम की पैड़ी के घाट 10 पर भगवा रंग में मंदिर मॉडल से संबंधित 60 ब्लॉकों की ड्राइंग पूरी कर ली है।

कला विभाग की डॉ. रीमा सिंह ने बताया कि मंदिर मॉडल की पेंटिंग का काम अवध की लोक कला से प्रेरित है, जिसके तहत गेरू और सफेद रंगों का इस्तेमाल कर पेंटिंग का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण का निर्णय बहुत ही आकर्षक तरीके से ज्यामितीय विधि से निर्धारित किया गया है। भव्य मंदिर मॉडल में मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ 11 वास्तुशिल्प आधारित द्वार बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर CM योगी ने जताया दुख

ललित कला विभाग के समन्वयक प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि योगी सरकार के विशेष सहयोग से 3डी इम्पैक्ट पर आधारित राम मंदिर मॉडल का निर्माण किया जाएगा और लगभग 1 लाख 08 हजार दीपक जलाए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)