प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ शुरू हुआ ‘दीपोत्सव’, पीएम मोदी ने किये रामलला के दर्शन

अयोध्याः दीपोत्सव का पर्व मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। साकेत महाविद्यालय के प्रागंण में बने हेलिपैड पर पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत कई भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहे। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली दीपावली है। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राम जन्म भूमि के कार्यों का अवलोकन किया। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और चंपत राय मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगायी और दर्शन पूजन कर आरती उतारी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी रामलला की आराधना की। पीएम मोदी ने रामलला की परिक्रमा कर राष्ट्र की सुख और समृद्धि की कामना की।

पुष्पक विमान से अयोध्या लौटे राम, सीता और लक्ष्मण
वहीं दूसरी ओर 14 वर्ष वनवास काटकर आखिरकार भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण समेत पुष्पक विमान पर सवार होकर अपने घर अयोध्या वापस लौट आए। यह मनोरम नजारा रविवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में देखने को मिला। पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में रविवार देर शाम हुए मेगा इवेंट दीपोत्सव से पहले आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से जमीन पर उतरे।

ये भी पढ़ें..छात्र-छात्राओं ने दीपकों से भारत का नक्शा बनाकर मनाई दीपावली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुष्पक विमान से भी पुष्प बरसाए गए। अपने आराध्य की वापसी पर पूरी अयोध्या खुशी से झूम उठी। आयोजन स्थल पर उपस्थित हर व्यक्ति भाव विभोर हो गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…