मुंबईः स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘दिया और बाती’ में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल माता रानी के दर्शन करने के लिए वैष्णों देवी में हैं। इसकी जानकारी खुद दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वैष्णों देवी से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दी है।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-जय माता दी और इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है। दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘दिया और बाती’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था।
ये भी पढ़ें..सीआईएसएफ की तर्ज पर बना यूपीएसएसएफ, पद सृजन को मिली मंजूरी
इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थी और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं। दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा है, जिसका नाम सोहम है। दीपिका इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह फैंस से जुड़ी रहती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)