मुंबईः टेलीविजन स्टार जोड़ी दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने आखिरकार अपने पहले बच्चे का नाम दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम का मतलब भी बताया। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल से “हमारे बच्चे का नाम आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं“ शीर्षक से एक वीडियो साझा किया।
कपल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ’रूहान शोएब इब्राहिम’ रखा है जिसका मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है। वीडियो में उसके बच्चे की झलक साझा किए बिना उसके दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे। नाम की घोषणा परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा की जाती है। रोशनी के माध्यम से नाम के अक्षरों को बारी-बारी से सामने रखकर बच्चे का नाम साझा किया गया।
ये भी पढ़ें..Ishita Dutta Shaadh Celebration: इशिता दत्ता ने शेयर की ‘शाध सेलिब्रेशन’…
शोएब ने बताया कि ये नाम दीपिका ने चुना है। उन्हें ’रूहान’ नाम पसंद आया। शोएब ने कहा कि उन्होंने दीपिका की प्रेग्नेंसी के कुछ महीनों के अंदर ही यह नाम चुन लिया था और अगर उनकी बेटी होती तो वह उसके लिए भी कोई नाम सोच लेते, जिसे उन्होंने व्लॉग पर शेयर नहीं किया। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बच्चे का जन्म 21 जून को हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)