Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डDeepika-Ranveer New Home: शाहरूख खान के पड़ोसी बने ‘दीपवीर’, जानें कपल के...

Deepika-Ranveer New Home: शाहरूख खान के पड़ोसी बने ‘दीपवीर’, जानें कपल के नये आशियाने की कीमत

 

deepika-ranveer-new-home

Deepika-Ranveer New Home: मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर कपल के तौर पर देखा जाता है। दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे हमेशा ही होती रहती है। हाल ही में कपल ने मुंबई में नया घर खरीदा है। उनका नया आशियाना शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर के ठीक बगल में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

कितनी है दीपिका-रणवीर के घर की कीमत

आइए जानते हैं इस घर के लिए दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer New Home) को कितनी कीमत चुकानी पड़ी। इस समय सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर के घर (Deepika-Ranveer New Home) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बांद्रा का है। दीपिका और रणवीर का नया घर (Deepika-Ranveer New Home) एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर मन्नत के बगल में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका-रणवीर ने बैंडस्टैंड की सागर रेशम बिल्डिंग के 16, 17, 18 और 19 फ्लोर में फैले अपार्टमेंट खरीदे हैं। इस चार मंजिल के लिए दीपिका और रणवीर (Deepika-Ranveer) ने 119 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा दोनों ने अलीबाग में भी एक घर खरीदा है। वीडियो देखने वाले एक यूजर ने कहा, ’उन्होंने यह घर इसलिए खरीदा है, क्योंकि वह शाहरुख के फैन्स से मिलना चाहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, “आप कुछ भी कर लें, आपको शाहरुख जैसा फैन कभी नहीं मिलेगा।“

ये भी पढ़ें..72 Hoorain Teaser: 10 भाषाओं में रिलीज हुआ ’72 हूरें’ का…

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों ’प्रोजेक्ट के’ और ’फाइटर’ में व्यस्त हैं। इससे पहले दीपिका ने शाहरुख और जॉन के साथ फिल्म ’पठान’ में काम किया था। इसी साल रिलीज हुई फिल्म “पठान“ ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। अब यह भी चर्चा चल रही है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म “जवान“ (Jawan) में एक कैमियो में नजर आ सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें