Featured मनोरंजन

95वें आस्कर अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, फैंस में खुशी की लहर

actress-deepika-padukon मुंबईः फिल्म जगत का सर्वोच्च पुरस्कार ऑस्कर 2023 समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा। कुछ दिनों पहले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुनी गई फिल्मों के नामों का ऐलान किया गया था। अब बॉलीवुड की मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऑस्कर से जुड़ी खुशखबरी दी है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में दीपिका का नाम भी दिख रहा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है। दीपिका अब तक कई ग्लोबल इवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं। अब जब उन्हें ऑस्कर प्रेजेंटर्स में चुना गया तो हर कोई खुश है। ऑस्कर 2023 में प्रजेंटर्स में रीज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज, जेनिफर कॉनेली, एरियाना डीबोस, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, ट्रॉय कोत्सुर, जोनाथन मेजर्स, मेलिसा मैक्कार्थी, जेनेल मोने, दीपिका पादुकोण, क्वेस्टलोव, जो सलदाना शामिल हैं। ऑस्कर 2023 पुरस्कार समारोह 12 मार्च को आयोजित किया गया है। समारोह की मेजबानी कॉमेडियन जिमी किमेल करेंगे। ऐसे में हर कोई ऑस्कर समारोह को लेकर उत्साहित है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें..महिला से चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया एएसआई,... ऑस्कर ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए चुनी गई फिल्मों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस साल ऑस्कर की रेस में भारत से 2 फिल्मों को चुना गया है। यह भारतीय फिल्म जगत के लिए गर्व की बात है। छेल्लो शो को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। तो आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को ‘मूल सॉन्ग’ यानी ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। ‘छेल्लो शो’ के साथ, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी की अन्य फिल्मों में अर्जेंटीना 1985, द क्विट गर्ल, द ब्लू काफ्तान और कुछ अन्य शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)