दीप सिद्धू की मौत से नहीं पड़ेगा किला हिंसा मामले पर कोई असर

45

नई दिल्ली: एक साल पहले गणतंत्र दिवस पर हुए लाल किला हिंसा मामले के मुख्य आरोपित दीप सिद्धू की मंगलवार को हुई मौत से कानूनी प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो हिंसा के इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों पर ट्रायल चलता रहेगा। जबकि सिद्धू की मौत को लेकर दस्तावेजों के साथ कोर्ट को पूरी जानकारी दी जाएगी।

पिछले वर्ष 26 जनवरी को लाल किले पर किसान आंदोलन से जुड़े कुछ लोगों ने जमकर हिंसा की थी। उक्त घटना करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। वहीं लाल किला की ऐतिहासिक इमारत को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इसके मद्देनजर दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से एक लाल किला हिंसा को लेकर था, जिसे एसएचओ (थाना प्रभारी) के बयान पर दर्ज किया गया था। जबकि दूसरी एफआईआर भारतीय पुरातत्व विभाग के ओर से शिकायत पर दर्ज हुई थी।

लाल किला हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को मुख्य आरोपित बनाया गया था। दीप सिद्धू ने लाल किला से फेसबुक लाइव किया था। उस पर लोगों को भड़काने का आरोप था। दीप सिद्धू की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करनाल से आठ फरवरी 2020 को गिरफ्तार कर उसे अपराध शाखा को सौंपा दिया था।

यह भी पढ़ेंः-15 हजार फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान पर भी डटे हैं जवान, वीडियो वायरल

अपराध शाखा ने लाल किला हिंसा मामले को लेकर बीते 17 अप्रैल को तीस हजारी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। उन्होंने इसमें दीप सिद्धू सहित 16 लोगों को आरोपित बनाया था, जिनमें दीप सिद्धू सहित 12 आरोपितों को तब तक जमानत मिल चुकी थी। वहीं अभी के समय मामले के सभी आरोपित जमानत पर जेल से बाहर हैं।

पूरे मामले को लेकर कोर्ट में अभी भी ट्रायल चल रहा है। कुछ समय पहले सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का आश्वाशन दिया था, लेकिन अभी तक लाल किला हिंसा मामले को लेकर कोई निर्देश पुलिस के पास नहीं आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)