spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना से राहत ! नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे मिले...

कोरोना से राहत ! नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे मिले सिर्फ इतने केस

नई दिल्लीः देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के 25,920 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 66 हजार 254 है। इस दौरान कोरोना संक्रमित 492 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 19 लाख , 77 हजार, 238 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 प्रतिशत हो गया है।

ये भी पढ़ें..गोलीबारी के बाद रूस-यूक्रेन तनाव चरम पर, अमेरिका ने की हमले की निंदा

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2 लाख, 92 हजार 092 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 12 लाख 54 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 75 करोड़ 68 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कुल एक्टिव केस – 2 लाख 92 हजार 92,अब तक कुल मौतें – 5 लाख 10 हजार 905, अब तक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार 238, अब तक कुल टीकाकरण – 174 करोड़ 64 लाख 99 हजार 461 डोज।

दिल्ली में पांच की मौत

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना से राहत मिली है और यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 739 नए केस सामने आए हैं लेकिन 5 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके अलावा 905 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामले घटकर 3 हजार 26 रह गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1 हजार 328 नए मामले मिले हैं जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है। एमपी में सबसे ज्यादा 297 मरीज भोपाल में मिले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें