
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 5,921 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 11,651 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 289 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 23 लाख, 78 हजार, 721 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.65 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 63 हजार, 878 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 09 लाख, 40 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अब तक कुल 77 करोड़, 19 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें..Ind vs SL: मोहाली में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और…
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में बीते 24 घंटे के दौरान 24.62 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये। इसके साथ ही देश में अबतक 178 करोड़ 55 लाख कोरोना वायरस रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 179 करोड़, 53 लाख निः शुल्क खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। राज्यों के पास अभी भी टीके की 15.62 करोड़ खुराक मौजूद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)