देश Featured

Corona Update: कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 16,866 नये मरीज

corona

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में 16,866 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 20,279 के मुकाबले काफी कम हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दी है। साथ ही इसी अवधि में 41 मौतें हुईं है, जिससे देश भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,26,074 हो गई।

सक्रिय केस लोड घटकर 1,50,877 रह गया, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.34 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18,148 रोगियों के ठीक होने से रिकवरी दर 4,32,28,670 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत है। जहां दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.03 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.49 प्रतिशत रही।

ये भी पढ़ें..आजम खान ने सरकार से की ‘Z’ प्लस सुरक्षा की मांग,...

साथ ही पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 2,39,751 परीक्षण किए गए, जिससे कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर 87.27 करोड़ से अधिक हो गई। सोमवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 202.17 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,66,70,946 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.85 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…