उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों की विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव की घोषणा

0
43

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव और बिहार की दो एवं आंध्र प्रदेश की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी।

चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार और आन्ध्र प्रदेश की इन सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आएंगे। इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 से शुरू होगी।

उत्तर प्रदेश की जिन 12 सीटों पर चुनाव होगा उनमें 11 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जबकि एक सीट नसीमुद्दीन सिद्दिकी को अयोग्य ठहराये जाने के कारण रिक्त है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की इन 12 सीटों में से समाजवादी पार्टी (सपा) के पास छह, भारतीय जनता पार्टी के पास तीन और बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें हैं।

यह भी पढ़ेंः-विशेषज्ञों ने बताए बर्ड फ्लू से बचने के उपाए, इस चीजों से बनानी होगी दूरी

बिहार की दो सीटें सुशील कुमार मोदी के इस्तीफा देने और विनोद नारायण झा के विधानसभा के लिए चुने जाने के कारण रिक्त है। सुशील मोदी ने राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आन्ध्र प्रदेश की एक सीट पोटुला सुनीता के इस्तीफा देने से रिक्त है।