कर्ज से परेशान ठेकेदार ने पत्नी व 4 बच्चों संग पिया जहर, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0
37
कर्ज से परेशान ठेकेदार ने पत्नी व 4 बच्चों संग पिया जहर, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भोपाल: शहर के खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागढ़ कलां में बुधवार सुबह एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। सभी छह लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम अपनी निगरानी में उनका इलाज करा रही है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खजूरी थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि बैरागढ़ कलां गांव निवासी किशोर जाटव ठेकेदारी करते हैं। बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि किशोर जाटव (40), उनकी पत्नी सीता जाटव (35), तीन बेटियों कंचन जाटव (15), अन्नू (10), पूरवा (8) और एक बेटे अभय (12) ने जहर पी लिया है। सभी का हमीदिया अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की गई है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है। अभी उनके बयान नहीं लिए गए हैं। बयान के बाद ही पता चलेगा कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें-पुराने विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले डंडे-फर्सी,…

एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि जहर पीने से पहले किशोर जाटव ने अपने भांजे को सुबह 6 बजे फोन कर अलविदा कहा। इसके बाद फोन काट लिया। उन्होंने परिवार के साथ आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। तहसीलदार आदित्य जंगले मौके पर पहुंचे हैं। वे किशोर जाटव और उनके परिवार के बयान लेंगे, इसके बाद मामला साफ हो पाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में किशोर ने किसी तरह की प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से की या नहीं, इसकी भी जांच कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)