मुरैना शराब कांडः मरने वालों की संख्या हुई 20, एक्शन में शिवराज, DM-SP हटाए गए

0
188

मुरैना: मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम छेरा मानपुर पृथ्वी, पहावली और बिलैयापुरा में जहरीली शराब पीने से बुधवार सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर इमरजेंसी मीटिंग की है और बडा एक्शन लेते हुए मुरैना के डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

मुरैना एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि जिले के दो थाना क्षेत्रों में अबतक जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी सात लोगों की हालत गंभीर है, जिनका मुरैना और ग्वालियर में उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों ने ओपी केमिकल से बनी हुई शराब पी थी।

एसडीओपी भदौरिया के मुताबिक, मृतकों में 10 लोग मानपुर पृथ्वी गांव के हैं, इनमें 40 वर्षीय रामकुमार किरार पुत्र छोटेलाल, 45 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामजीलाल किरार, 34 वर्षीय दिलीप पुत्र रामचंद्र शाक्य, 28 वर्षीय जितेंद्र जाटव पुत्र पातीराम जाटव, 45 वर्षीय सरनाम किरार पुत्र अमर सिंह किरार, 50 वर्षीय केदार जाटव पुत्र हुकुम सिंह जाटव, 50 वर्षीय मुकुट सिंह पुत्र उधम सिंह राठौर, 30 वर्षीय मुकेश पुत्र साहब सिंह किरार, 60 वर्षीय जीवाराम पुत्र ओम प्रकाश, 32 वर्षीय जीतेद्र पुत्र सोनेराम किरार शामिल हैं।

वहीं, तीन मृतक पहावली निवासी 27 वर्षीय बंटी पुत्र पंजाब गुर्जर, 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र पंजाब गुर्जर, 32 वर्षीय रामनिवास पुत्र सरदार सिंह गुर्जर और एक मृतक 40 वर्षीय अमर सिंह पुत्र बुद्धाराम गुर्जर निवासी ग्राम बिलैयापुरा, कमलकिशोर पुत्र वीरेन्द्र निवासी छेरा दीपेश पुत्र प्रकाश निवासी छेरा के अलावा अन्य शामिल शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

यह भी पढे़ंः-‘गलत’ आईटीसी के दावे को लेकर डीजीजीआई ने अमेजन को जारी किया नोटिस

इधर, जहरीली शराब मामले में बागचीनी पुलिस ने नामजद 7 आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार देश शाम जारी आदेश में आरोपी गिर्राज पुत्र अमर सिंह किरार, राजू पुत्र गिर्राज किरार, पप्पू पुत्र मातादीन पंडित, कल्ला पुत्र पप्पू पंडित, रामवीर पुत्र ऊधो तेली, प्रदीप तेली पुत्र रामवीर तेली सभी निवासी मानपुर व मुकेश पुत्र भोगीराम किरार निवासी छैरा की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। इनमें से दो आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष फरार हैं।

वहीं, मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सीएस, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, ओएसडी मकरंद देउस्कर, सीपीआर सुदाम खाड़े सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सीएम हाउस में यह बैठक शुरू हो गई है।