Haryana News : जिला प्रशासन द्वारा रोजाना आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में बिल्लू कालोनी की रहने वाली महिला मुस्कान ने डीसी को दी शिकायत में बताया कि, वह तीन माह की गर्भवती है। उसे पिछले 5 दिन से दिक्कत चल रही थी। वह बहुत से अस्पतालों में गई, लेकिन उसे आरसीएच नंबर नहीं मिला। जिस वजह उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ।
अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत
बता दें, उसने आशा वर्कर सुदेश और डॉ. सोनिया से अनेकों बार रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्होंने नंबर जारी नहीं किया। उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि उनका एरिया खोतपुरा में आएगा, वह वहां चली जाए। महिला खोतपुरा गई, तो उन्होंने भी अपना एरिया होने से मना कर दिया। महिला पांच दिन तक दोनों जगहों के चक्कर लगाती रही, जिसके चलते उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। आखिर में उसका भ्रूण खराब हो गया।
ये भी पढ़ेंः- CM नीतीश बोले- मेरे ही सहयोग से मुख्यमंत्री बने लालू यादव
Haryana News : प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
डीसी वीरेन्द्र दहिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को जांच के आदेश देकर तुरंत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। जिला उपायुक्त ने कहा कि, इस तरह के मामलों में कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।