फरीदाबादः पृथला-गदपुरी टोल पर पेटीएम बूथ आगे-पीछे करने के विवाद में हुए झगड़े में चाकू लगने से जख्मी युवक की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल में रखवा दिया, जहां परिजनों ने मांग रखी कि जब तक इस मामले में पुलिस हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, जब तक मृतक का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।
मृतक आकाश के चाचा नरेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा 25 वर्षीय आकाश पृथला-गदपुरी टोल पर पेटीएम बूथ पर कार्य करता था, जहां कुछ अन्य युवक भी काम करते थे, गत 14 जून को बूथ आगे पीछे करने को लेकर आकाश पर तीन युवकों ने चाकूओं से हमला कर दिया। गम्भीर अवस्था में उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां करीब कई माह उसका इलाज चला और आज उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास और जांच अधिकारी राशिद खान की लापरवाही का ही परिणाम है कि धारा 307 लगने के बावजूद आरोपियों से चाकू बरामद नहीं किया गया और तीन में से दो आरोपियों की जमानत हो गई।
परिजनों ने बीके अस्पताल में मौजूद होकर पुलिस से मांग की कि जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करके धारा 302 नहीं जोड़ती, तब तक वह मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)