spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस के लिए पहेली बनी सिपाही पत्नी की मौत, जांच में जुटी...

पुलिस के लिए पहेली बनी सिपाही पत्नी की मौत, जांच में जुटी एसएफएल टीम

सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर के एक क्वार्टर में रहने वाले सिपाही की 22 वर्षीय पत्नी की रहस्यमय मौत जिला पुलिस के लिए पहेली बन गई है। पुलिस ने संभावना जताई है कि सिपाही की पत्नी की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सिपाही की पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है। पास में रहने वाले सिपाही ने खिड़की से देखा कि उसका शव पड़ा है।

जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। तत्काल आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी हम पुष्टि नहीं कर सकते कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिपाही मिलन करीब एक माह से कैमूर में लोकसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर था। घटना के वक्त उसकी पत्नी घर पर अकेली थी, जिसकी शुक्रवार की रात अज्ञात तरीके से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला वर्षा कुमारी के पति मिलन कुमार सिपाही नवगछिया निवासी की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। उसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 एवं 2, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों को प्रथम दृष्टया लगा कि यह हत्या का मामला है।

यह भी पढ़ेंः-कोयले की पर्याप्तता से भरपूर ऊर्जा संयंत्र: केंद्र सरकार ने दिया आश्वासन

उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। तब तक पूरे घटना स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें