Swatantraveer Savarkar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर (Swatantraveer Savarkar) की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही CM योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
भूपेन्द्र चौधरी ने एक्स पर किया पोस्ट
बता दें, क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए अथाह देशभक्ति का दीप जलाया है, वहीं इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी एक्स पर लिखा कि, एक निडर व उत्कृष्ट स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं देश के करोड़ो लोगों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाले श्रेष्ठ क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर ‘वीर सावरकर’ (Swatantraveer Savarkar) जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीर सावरकर जी का जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित रहा एवं उनका त्याग, तप और संघर्ष सदैव वंदनीय रहेगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट
वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, कष्ट ही तो वह प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ाती है। माँ भारती के महान सपूत, राष्ट्रवाद के पर्याय, सिद्धहस्त लेखक, ओजस्वी वक्ता एवं दूरदर्शी विधिवेत्ता तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, प्रसिद्ध समाज सुधारक श्रद्धेय विनायक दामोदर वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
ये भी पढ़ें: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगे भंडारे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पोस्ट
इसी तरह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी, विनायक दामोदर सावरकर जी जयंती पर शत-शत नमन।