कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सिमरिया जंगल में शनिवार की देर रात गुप्त सूचना पर लकड़ी जब्त करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमले में दो वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हमला लकड़ी तस्करी से जुड़े लोगों ने किया था।
घायलों में वनरक्षी राजेश शर्मा और ललन किशोर शामिल हैं। दोनों घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। इनके अलावा वनरक्षी अभिमन्यु कुमार और बंटी कुमार को हल्की चोटें आयी हैं। सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल वनरक्षी ने बताया कि रेंजर रवींद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रैक्टर पर लकड़ी लादकर सिमरिया जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटकर जंगल छोड़ने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Dhanbad: तेतुलमारी में अचानक धंसी जमीन, तीन महिलाएं जमींदोज
इस दौरान जब टीम जंगल में पहुंची तो एक ट्रैक्टर पर केंदू और सखुआ की लकड़ी लदी हुई मिली। टीम को देखते ही कुछ लोग ट्रैक्टर का इंजन लेकर भाग गए और लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर ही छोड़ दी। कुछ देर बाद वन माफिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर जंगल में घुस गये और वन विभाग के सिपाही पर हमला कर दिया। इसमें वन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और दो वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। दो को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह और डीएफओ सूरज सिंह भी देर रात सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे और घायलों से घटना और उनका हालचाल जाना। इस संबंध में कोडरमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)