प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

अस्पताल में मिला युवक का शव, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप

dead body.

कानपुरः निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन लाइन डालने का काम करने वाले युवक का शव हैलट अस्पताल में मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच एडिशनल डीसीपी मध्य जोन अमिता सिंह कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार काकादेव के मतैया पुरवा निवासी सुशील कुमार अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने का काम करता था। परिवार में पत्नी पिंकी देवी, नौ साल की दिव्यांग बेटी आरोही, पांच साल का बेटा आयुष और एक साल की छोटी सी बच्ची आनवी है। पत्नी ने गुरुवार को बताया कि पिछले डेढ़ साल से पति ठेकेदार अभिषेक शुक्ला और ऋषि शुक्ला के निर्देशन में काम कर रहे थे।

वर्तमान में लखनऊ के अपोलो अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। बुधवार को अभिषेक का फोन आया और पति को लखनऊ चलने के लिए कहा। इस पर पति अपना सारा सामान लेकर लखनऊ के लिए निकल गये और कहा कि शाम तक वापस आ जाऊंगा। शाम को करीब छह बजे पति को फोन किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद रात साढ़े दस बजे मेरे मोबाइल पर एक काल आई और बताया गया कि सुशील की हालत बेहद खराब है फौरन हैलट अस्पताल पहुंचो। इस पर हैलट अस्पताल मैं गई और वहां पर काफी देर तक पति के विषय में कोई जानकारी नहीं हो सकी। अधिक रात होने से जब घर को चलने लगी तभी इमरजेंसी में एक टेबल पर पति का शव दिखाई दिया और वहां पर कोई नहीं था।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ शुरु, आवास के बाहर...

ठेकेदार ने शराब में जहर देकर पति को मारा
पत्नी पिंकी ने कहा कि पति और अभिषेक का रुपयों का लेन-देन था। आरोप लगाया कि अभिषेक रुपया नहीं देना चाहता था और पति को शराब में जहर देकर मार दिया। पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उसने बताया कि सुशील ने काफी शराब पी हुई थी और रास्ते में दो-तीन उल्टियां होने पर उसकी हालत बिगड़ी तो उसे वापस हैलट अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई और घबराहट में उसका शव छोड़कर चला गया। सूचना पर एडिशनल डीसीपी मध्य जोन अमिता सिंह ने काकादेव थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार व आरोपी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…