Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमगंदे नाले में मिला युवती का शव, पिछले 10 दिनों से घर...

गंदे नाले में मिला युवती का शव, पिछले 10 दिनों से घर से थी गायब

dead-body

 

रेवाड़ीः रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ लगते गांव साबन में गंदे नाले में बुधवार की शाम एक युवती का शव मिला है। लड़की पिछले 10 दिनों से घर से लापता थी। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बावल के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बावल कस्बा के गांव साबन निवासी 22 वर्षीय भावना संदिग्ध परिस्थितियों में 10 दिन पहले घर से लापता हुई थी। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद बावल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन बावजूद इसके लड़की का सुराग नहीं लगा।

बुधवार की शाम गांव के ही गंदे नाले में ग्रामीण ने एक लड़की की लाश पड़ी हुई देखी। इसके बाद बावल थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और फिर ग्रामीणों को सूचना दी। लड़की की पहचान कुछ दिन पहले लापता हुई 22 वर्षीय भावना के रूप में हुई है। लड़की के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

बावल थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि लड़की 4 फरवरी को लापता हुई थी। आज उसका शव गांव के पास ही गंदे नाले से मिला है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें