प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Jhansi: बंद कमरे में मिला रिटायर्ड बैंककर्मी का शव, परिवार से रहते थे अलग

Jhansi-Dead-body-of-retired-bank-worker-found झांसीः जिले के रक्सा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डेली गांव में एक बंद मकान के कमरे में वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी व केनरा बैंक के प्रबंधक का शव बरामद किया गया है। कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस और ताला खोलकर अंदर गई तो शव काफी बुरी हालत में मिला। जांच में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। कमरे में काफी सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सिपरी बाजार के दीनदयाल नगर निवासी शंकर लाल कुशवाहा (70) वायुसेना से रिटायर होकर केनरा बैंक में मैनेजर बने थे और इन्हीं दिनों वह उससे भी रिटायर हुए थे। परिवार में उनकी पत्नी सुशीला भी डीआरएम कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं। लेकिन शंकर की पत्नी, बेटे-बेटियों से नहीं बनती थी। इसके चलते वे बैंक से रिटायर होने के बाद अलग रहते थे। डेली गांव स्थित उसके घर का ताला तीन-चार दिनों से बंद था। ये भी पढ़ें..UP News: सपा सांसद ने किया योग का विरोध, भाजपा नेता... आज जब राहगीरों को दुर्गंध आई तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना पर सीओ सदर स्नेहा तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस घर के बाहर ताला तोड़कर अंदर पहुंची। अंदर के कमरों में भी बाहर से ताला लगा हुआ था। एक कमरे में शंकर लाल का शव बुरी हालत में मिला था। शव कई दिन पुराना होने के कारण आसपास पड़ा खून सूख चुका था। मृतक का शरीर बुरी तरह सड़ चुका था। अवलोकन से स्पष्ट हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से सिर व सीने पर वार कर उनकी हत्या की गई है। घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। शराब की बोतल भी वहीं पड़ी थी जबकि मृतक शंकर कभी भी शराब नहीं पीता था। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि हत्यारों ने घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी निकाल लिया है। पुलिस ने आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)