Home अन्य क्राइम जंगल में पेड़ से लटकता मिला विवहिता का शव, 4 महीने पहले...

जंगल में पेड़ से लटकता मिला विवहिता का शव, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Dead body of married woman found hanging

मेदिनीनगर : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के गनके जंगल में गुरुवार को एक नवविवाहिता का शव पेड़ पर लटका मिला। महिला की पहचान रवि रंजन ठाकुर की पत्नी ललिता देवी (21) के रूप में हुई है। महिला की ससुराल सुआ गांव में है। ललिता ने अंतरजातीय विवाह किया था। उसका मायका लातेहार में है।

सूचना मिलने पर उसके मायके के लोग डाल्टनगंज के लिए रवाना हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर जांच में जुटी है। पारिवारिक कलह में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार ललिता सुबह 8.30 बजे ससुराल से निकली थी। उसे रात 9 बजे गंके में देखा गया था। गांव वालों का कहना है कि ललिता ने अपने पास रस्सी भी रखी थी और तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह आत्महत्या करने के लिए निकली है. हालांकि किसी ने न तो रोका और न ही ललिता को रोकने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें..हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मारकर पलटा ट्रेलर, बाइक सवार…

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया, साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष के लोगों को भी जानकारी दे दी गई है। उनके बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल नेशनल हाईवे-39 से एक किलोमीटर और मृतका की ससुराल से चार किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि चार माह पूर्व ललिता व रवि रंजन ठाकुर की शादी हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version