Home उत्तर प्रदेश रेलवे ट्रैक पर मिला गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे का शव, हत्या...

रेलवे ट्रैक पर मिला गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे का शव, हत्या की आशंका

Corpse.
Corpse.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे शुभम प्रजापति का शव शुक्रवार को अमेठी कोतवाली के खरौना गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतक के बड़े भाई अरूण प्रजापति ने बताया कि पंचायत चुनाव के राजनीतिक द्वेष के चलते साजिशकर्ताओं ने छोटे भाई की हत्या कर उसके शव को ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया है। ऐसा करके परिवार को परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगा प्रभास-पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’…

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से जुटाये गए साक्ष्य के आधार पर यह बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं अखिलेश यादव सरकार में परिवहन के बाद खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे अमेठी के गायत्री प्रसाद प्रजापति पॉक्सो तथा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इन दिनों लखनऊ जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ खनन विभाग में कई करोड़ के घोटाले की जांच के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का भी मामला चल रहा है।

Exit mobile version