गोरखपुरः शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा की धोबी गली में दो नाबालिग बेटियों के साथ पिता के पंखे से लटकने का मामला सामने आया है। घटना की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा के धोबी गली में जितेंद्र श्रीवास्तव अपनी नाबालिग दो पुत्रियों और गार्ड की नौकरी करने वाले पिता के साथ रहते हैं। हर दिन की तरह सोमवार रात को सभी ने भोजन किया।
फिर, गार्ड की नौकरी करने वाले पिता रात्रि ड्यूटी पर चले गये। मंगलवार सुबह जब वे घर लौटे तब उन्होंने परिजनों को एक कमरे में पंखे से लटकता देखा। जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी दोनों नाबालिग बेटियों के शव पंखे से लटक रहे थे। इसके बाद रुंधे गले से पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तस्दीक की और पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..G20 सम्मेलन से पहले मिले बाइडन और जिनपिंग, इन मुद्दों पर…
इधर, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की विधिवत वीडियोग्राफी की है। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यों को भी इकट्ठा किया। घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा कि घटना के बारे में जितेंद्र श्रीवास्तव के पिता और उनके परिजनों से बातचीत हो रही है। जाँच की जा रही है। कई पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…