Home उत्तर प्रदेश ननिहाल घूमने आये भाई-बहन का नाले में मिला शव, परिजनों ने जतायी...

ननिहाल घूमने आये भाई-बहन का नाले में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता भाई-बहन का शव नाले में मिला। इससे हत्या और आत्महत्या को लेकर पहेली उलझ गई है। हालांकि पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में एक लड़का और एक लड़की के शव को लोगों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी। गांव वालों ने शव की पहचान करते हुए बताया कि दोनों अपने ननिहाल में आये थे, शव की पहचान होने के बाद क्षेत्र और परिवारवालों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि सुंदरी (7) पुत्री शिवशंकर निवासी खम्मनखेड़ा कोतवाली हैदरगढ़ जिला बाराबंकी व शिवा(5) पुत्र शिवनारायण बुधवार शाम से ही लापता हैं, वह अपनी नानी कलावती के साथ गांव के ही दिनेश कुमार के पालेशर पर धान कुटवाने के लिए साथ गए थे, लेकिन नानी धान कुटवाने के बाद जब वह घर पहुंची तो वहां बच्चे नहीं मिले। रात भर खोजबीन के बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका। गुरूवार सुबह दोनों का शव चौतरा नाला में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें-घर से भागे विवाहित प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम

नानी कलावती ने बताया कि बच्चे उसके पास कुछ दिनों से आये हुए थे और रिश्ते में मौसरे भाई बहन थे। थाना अध्यक्ष पंचम लाल ने बताया कि नाना शत्रोहन लाल की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version