Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमचौबेपुर रजवाड़ी जंगल शव मामला: सच आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

चौबेपुर रजवाड़ी जंगल शव मामला: सच आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी में गोमती नदी के किनारे जंगल में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान गाजीपुर के बिरनो के रसूलपुर के तिलेसरा निवासी आलोक यादव के रूप में हुई है। आलोक यादव के छोटे भाई ने शव की शिनाख्त की। आलोक लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था।

जांच में जुटी पुलिस

शव की शिनाख्त होते ही चौबेपुर पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है। रसूलपुर के तिलेसरा निवासी आलोक यादव 6 साल सऊदी अरब में रहने के बाद 3 मार्च को घर आया था। परिजनों ने 21 अप्रैल को उसकी धूमधाम से शादी कर दी थी। आलोक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मझला अशोक यादव हैदराबाद में कारोबार करता है। वहीं सबसे छोटा प्रदीप यादव प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। आलोक सोमवार की शाम लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था।

इसे भी पढ़ें-बंगाल की खाड़ी में नहीं बन रहा मौसमी सिस्टम, मानसून में देरी संभव

मंगलवार को जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन परेशान हो गए और पूरे दिन उसे खोजने का प्रयास करते रहे। परिजनों ने आलोक के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। इससे तंग आकर छोटा भाई प्रदीप यादव शुक्रवार को बिरनो थाने पहुंचा। भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच बिरनो पुलिस ने प्रदीप को चौबेपुर क्षेत्र के जंगल में मिले एक युवक के शव का फोटो दिखाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगा और बताया कि शव उसके भाई आलोक का है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि बिरनो पुलिस ने इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस को दी। आलोक की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी प्रतिभा यादव और मां सुशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आलोक की भी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। गौरतलब है कि आलोक यादव का रक्तरंजित शव 10 जून की सुबह वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग से 500 मीटर पूरब रजवारी (भनधन कला) गांव में गोमती नदी के किनारे जंगल में मिला था। उसके सिर, आंख और कनपटी पर गहरे जख्म के निशान थे। शव के पास अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, चार प्लास्टिक के गिलास, चिप्स के खाली पैकेट और दो काले मास्क पड़े थे।पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें