प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

सुहागरात बनी नव दंपति की आखिरी रात, सेज पर मिलीं पति-पत्नी के लाशें

bahraich बहराइचः जिले में एक परिवार में विवाह की खुशियां अचानक मातम में बदल गयी। यहां कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोडहिया नम्बर चार में नव दम्पती की सुहागरात वाले दिन ही संदिग्धावस्था में मौत हो गयी है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) पुत्र सुंदर लाल का विवाह 30 मई को ग्राम गोडहिया नंबर तीन गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्पा पुत्री परसराम के साथ तय की गयी थी। 30 मई को वर पक्ष के लोग धूमधाम से बारात लेकर गोडहिया नंबर चार पहुंचे। विवाह की सभी रस्में हर्षोल्लास के साथ संपन्न की गयी। 31 मई नई नवेली बहू को लेकर बारात घर पहुंची। बीते बुधवार को नव दंपति के नये जीवन की शुरूआत होनी थी। बीती रात नव दपंति की सुहागरात थी। ये भी पढ़ें..Kanker: मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले तीन... गुरुवार को सुबह जब दंपति ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो परिजन परेषान हो गये और दरवाजे के बाहर से काफी आवाजें दी। जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देख लोगों की हवाईंया उड़ गयी। पति-पत्नी बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे। यह देख परिजनों की चीख निकल गयी। वर पक्ष के लोगों की घटना की जानकारी वधू के लोगों को दी। घटना पर दोनों परिवार एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। कोतवाल राजनाथ सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)