Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगाजीपुर नाव हादसाः रेस्क्यू ऑपरेशन में चार और बच्चों के मिले शव,...

गाजीपुर नाव हादसाः रेस्क्यू ऑपरेशन में चार और बच्चों के मिले शव, मृतकों की संख्या हुई छह

गाजीपुरः जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुए नाव हादसे में चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में गुरुवार को चार और बच्चों के शव मिले हैं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब छह हो गई है, जबकि एक बच्ची की तलाश की जा रही है। 34वीं वाहिनी पीएससी के जवान और स्थानीय लोगों की मदद से बाढ़ के पानी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में चार बच्चों की लाश निकाली गई है। इनकी पहचान शिवषंकर के चैदह वर्षीय पुत्र सत्यम, अनिल पासवान की बेटी संध्या (08), विजय शंकर का पुत्र अमित (14), दयाशंकर का बेटा खुशीहाल यादव (13) के रूप में की गई है। जबकि शिवशंकर (40) और नगीना पासवान (50) की लाश बुधवार को ही मिल गए थे। अभी अलीशा पुत्री कमलेश की तलाश जारी है। राहत एवं बचाव कार्य में एडीएम अरुण सिंह, एसडीएम राजेश प्रसाद, सीओ विजय आनंद साही, एसओ रेवतीपुर प्रशांत चौधरी, पतहसीलदार, लेखपाल आदि राजस्वकर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..‘Dark Web’ पर शिकंजा कसेगी योगी सरकार, ANTF ने तैयार की…

उल्लेखनीय है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव के पास 25 लोगों को लेकर आ रही नाव गंगा की बाढ़ में पलट गई थी। इस हादसे के बाद कई लोगों ने तैरकर जान बचाई तो कुछ लोगों को आसपास के नाविकों और मल्लाहों ने बचाया। यह हादसा नाव में पानी भरने के कारण हुआ है। नाव में सवार लोग बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें