मुंबईः शाहरुख खान और काजोल अभिनीत रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) ने आज अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। इसका जश्न मनाते हुए यशराज बैनर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के गानों का एक छोटा सा वीडियो क्लिप फैंस के साथ साझा किया है।
A timeless film that made us believe in romance and continues to stay in our hearts forever. ❤️ #26YearsOfDDLJ pic.twitter.com/Ovx1qLo1WO
— Yash Raj Films (@yrf) October 20, 2021
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में रोमांस की एक नई परिभाषा कायम की। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम राज और काजोल के किरदार का नाम सिमरन था। दर्शकों को दोनों की जोड़ी और कमेस्ट्री बहुत पसंद आई थी।
यह भी पढ़ें-43 के हुए ‘नजबगढ़ के नवाब’ सहवाग , दिग्गजों ने दी…
शाहरुख और काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सेठी, मंदिर बेदी आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी करियर की शुरुआत की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड कायम किए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)