Home अन्य Fertilizer crisis in UP: खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया...

Fertilizer crisis in UP: खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन, सचिव पर अनियमितता का आरोप

non-availability-of-fertilizers-staged-a-protest

किशनी, मैनपुरी: खाद की भारी किल्लत और वितरण में अनियमितता को लेकर जिले के अरसारा गांव के किसानों ने गुरुवार को सहकारी संघ समिति के सचिव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सचिव रामनरेश यादव समिति में आए खाद का सही ढंग से वितरण नहीं कर रहे हैं और बार-बार टालमटोल कर रहे हैं। परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई और खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

Fertilizer crisis in UP: पिछले एक सप्ताह से चक्कर काट रहे किसान

किसान सुधीर यादव और आमोद यादव गुरुवार सुबह पांच बजे से खाद लेने आए थे। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को खाद का एक ट्रक समिति पर पहुंच गया था, जिसके बाद वे सुबह खाद लेने आए। हालांकि काफी देर इंतजार करने के बाद भी सचिव नहीं आए और फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वे खाद के लिए प्रतिदिन समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सचिव हमेशा अगले दिन आने का बहाना बनाकर उन्हें खाली हाथ लौटा देते हैं। जब सचिव 11 बजे तक नहीं पहुंचे तो किसानों ने सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया और मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

किसानों का कहना है कि अरसारा सोसायटी में खाद का वितरण व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा है, बल्कि सचिव खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। प्रदर्शन में सुदीस, संजीव, अंकित, आमोद, टिंकू, अतुल, प्रांशु, प्रदीप, विपिन, राजीव समेत कई किसान शामिल हुए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें खाद नहीं दी गई तो वे सोसायटी पर दिन-रात बैठे खाद को कहीं जाने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ेंः-‘AMU’ का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार, SC ने 4-3 के बहुमत से सुनाया फैसला

किसानों की इस मांग पर जिलाधिकारी से सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version