प्रदेश दिल्ली

डीसीपी ने कहा- पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक सीनियर सिटीजन

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक अपने सीनियर सिटीजन (बुजुर्गों) की सुरक्षा है। थानास्तर पर बीट अफसर उनके पास जाकर कुछ समय बिताकर एहसास दिलाता है कि उनके साथ हमेशा दिल्ली पुलिस खड़ी है, जो अकेले रहते हैं। उनके पास आकर एक परिवार की तरह उनसे बातचीत कर उनका अकेलापन दूर कर पुलिसकर्मी उनका आशीर्वाद लेते हैं।

दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत उत्तर पश्चिम जिला के पुलिसकर्मियों ने सीनियर सीटिजनों से मिलकर उनके साथ कुछ समय बिताया। उनसे उनके बारे में पूछा और उनका ‘हैप्पी बर्थ डे’ भी मनाया। उनके लिये मेदांता अस्पताल एवं सेंटर फॉर साइट के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया। दिल्ली पुलिस के ‘वरिष्ठ नागरिक ऐप’ के उपयोग के संबंध में उन्हें जागरूक किया। ताकि वे आपात स्थिति में एसओएस बटन का उपयोग कर सकें। उनको बीट स्टाफ के फोन नंबर भी साझा किए।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने शनिवार को बताया कि सीनियर सीटिजन की सुरक्षा करना उनके लिये काफी अहम हैं, जो अकेले रहते हैं। वो एक बच्चे की तरह ही होते हैं। जिनको हमेशा एक सहारे की जरूरत होती है, वो सहारा हम और हमारी टीम बनती है।

जिला की ‘तेजस्विनी’ महिला पुलिस टीम ने उनके पास जाकर उनके साथ कुछ समय बिताया। उन्हें अपनी सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में संवेदनशील बनाया। उन्होंने उनकी समस्याओं और शिकायतों को भी सुना और उनका जल्द ही निवारण करने की बात कही। अशोक विहार में डीसीपी कार्यालय परिसर में क्या करें और क्या न करें के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसका पालन उनकी सुरक्षा और सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए।

उन्हें दिल्ली पुलिस की विभिन्न योजनाओं जैसे आंख और कान योजना और पड़ोस निगरानी योजना के बारे में बताया गया। अधिवक्ता द्वारा दिए गए विशेष व्याख्यान/सत्र में उन्हें कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस अवसर के दौरान, कुछ वरिष्ठ नागरिकों के जन्मदिन भी मनाए गए और उन्हें अच्छा और जीवंत महसूस कराने के लिए म्यूजिकल चेयर, गायन गीत जैसी मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः-सीमापुरी आईईडी केस: खुफिया विभाग और एनआईए से मदद ले रही पुलिस

उन वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया गया जो अकेले रहते हैं, उनके आवासों पर बार-बार दौरा किया जाता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में दौ सौ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। जिनको गुलाब के फूल देकर पुलिसकर्मियों ने भी उनकी लंबी आयु की कामना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)