डीसीएम और बस में टक्कर, चार लोगों की मौत, कई यात्री घायल

37
कार

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि 10 यात्री घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास हुआ। एक युवक डीसीएम आलू लादकर में लखनऊ जा रहा था। पीछे से गुजरात के राजकोट से लखीमपुर के तिकुनिया बॉर्डर को जा रही स्लीपर बस से टकरा गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

औरास प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के मुताबिक, बस में सवार नेपाल राज्य के वार्ड नम्बर ज्योति नगर निवासी ललित साउद (35), वार्ड नंबर एक पार्क रोड निवासी चंद्र साउद (50), एक महिला सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई है। जबकि बस में सवार नेपाल राज्य के रहने वाला हरीनाम, जानकी, नवराज, धनकोरा, नीरज, पुताली, निर्मला, गुजराज के राजकोट निवासी दीपक, नेपाल निवासी अमर और बहराइच के रहने वाला इबरार घायल हो गया है। हरिनाम समेत पांच लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें..कंझावला केस: मृतका अंजलि के घर में अज्ञात लुटेरों ने लगाई…

हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे, हसनगंज के एसडीएम अंकित शुक्ला और प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचे। बस में सवार यात्री ने बताया कि हम लोग राजकोट से नेपाल के लिए जा रहे थे। राजकोट में नौकरी करने गए थे। वहीं से लौट रहे थे। तीन बजे के दरमियान बस एक होटल पर रुकी थी। वहां पर चालक और परिचालक ने शराब पी। अधिक कोहरा होने के चलते यात्रियों ने बस चालक को वाहन चलाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और उसकी लापरवाही से यह हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)