Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़DCGI का बड़ा कदम 2 से 18 साल के बच्चों पर होगा...

DCGI का बड़ा कदम 2 से 18 साल के बच्चों पर होगा वैक्सीन का ट्रायल, इतने बच्चों को लगेगा टीका

 

 

नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं, वहीं मौतों के मामले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अस्पतालों में बेड, दवाइयां, ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही। ऐसे हालात के बीच ड्रग्ज कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी (DCGI) ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत बायोटेक को 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दे दी है। बता दें की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने पहले ही इसकी सिफारिस की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा। ये 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का फेज़ 2 और फेज़ तीन होगा। ट्रायल के दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज़ 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा।

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के ज्यादा घातक

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चल रहा है। इस लहर ने देश स्वास्थ्य सिस्टम पूर तरह झकझोर दिया है। हर तरफ तबाही का मंजर है। लगातार हो रही मौतों से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि भारत में अभी कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी और इसमें बच्चों पर सबसे ज्यादा असर होगा।

यह भी पढ़ेंः-उन्नाव में गंगा किनारे रेत में दफन मिले कई शव, स्थानीय लोगों ने की शवों को हटाने की मांग

वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार से तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में सवाल किया था। कई राज्य सरकारों ने अभी से ही बच्चों के लिए अलग से अस्पताल बनाने पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, वैक्सीन से पर ही सारी उम्मीदें टिकी हैं। दुनिया में अभी बेहद कम देश हैं, जहां पर बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है।

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें