Home दिल्ली एंटीवायरल दवा ‘वीराफिन’ को आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई ने दी मंजूरी

एंटीवायरल दवा ‘वीराफिन’ को आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई ने दी मंजूरी

नई दिल्लीः कोरोना के कोहराम के बीच राहत भरी खबर भी मिल रही हैं। कोरोना के इलाज में कारगर पाई गई एंटीवायरल दवा ‘वीराफिन’ को आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंजूरी दे दी है। जायडस कैडिला की वीराफिन को वयस्क कोरोना मरीजों को दिया जा सकेगा।

वीराफिन एक डोज की दवा है, जो कम गंभीर वाले कोरोना के मरीजों को देने से उसके शरीर के वायरस लोड को कम देता है, जिससे मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो जाते हैं। जायडस कंपनी के मुताबिक वीराफिन को मंजूरी मिलने से कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः यूपी में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, 37238 नये संक्रमित…

यह दवा कोरोना के मरीजों में वायरल लोड यानि वायरस की संख्या को कम करने में कारगर सिद्ध हुई है। इसके तीसरे चरण के ट्रायल में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सेहत में जल्दी ही सुधार देखा गया। कुछ मरीज एक सप्ताह के अंदर ही ठीक हो गए।

Exit mobile version