बिलासपुर : हिमाचल के कार्यालयों को ई-ऑफिस सिस्टम में तब्दील किया जाना शुरू हो गया है. बजट भाषण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक जुलाई से डीसी कार्यालय कार्यालयों को ई-ऑफिस सिस्टम में बदलने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर को ई-ऑफिस सिस्टम में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को डीसी कार्यालय बिलासपुर के बचत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि ई-ऑफिस से कार्य में गति और दक्षता न केवल विभागों को सूचित और त्वरित निर्णय लेने में मदद करती है। साथ ही उन्हें पेपरलेस बनाता है। उपायुक्त ने कहा कि इस व्यवस्था को पहले दो माह में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा। आने वाले कुछ महीनों में डीसी कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के टेबल पर फाइलें नहीं दिखेंगी। वहीं ई-ऑफिस सिस्टम लागू होते ही अधिकारियों को एक क्लिक पर कर्मचारियों की कार्यकुशलता का पता चलेगा।
ये भी पढ़ें..Shimla: शिमला के मेयर बने सुरेन्द्र चौहान, उमा कौशल बनीं डिप्टी मेयर
डीसी ने कहा कि इस प्रणाली के तहत कार्यालय के सभी सरकारी कार्य डायरी से लेकर डिस्पैच, नोटिंग, ड्राफ्टिंग, फाइलिंग और विभिन्न प्रकार के पत्राचार ई-ऑफिस सिस्टम के माध्यम से किए जाएंगे. आने वाले समय में कार्यालय के सभी खंड इस प्रणाली के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ जायेंगे। इस व्यवस्था से कार्य में दक्षता और पारदर्शिता तो आएगी ही, साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। जिले के सभी एसडीएम कार्यालयों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में डीसी कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)