रांचीः झारखंड (Jharkhand) में 13 डीसी का ट्रांसफर कर दिया गया है। कार्मिक विभाग में मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक श्रावणी मेला के बीच देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटा दिया गया है। उन्हें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का डीसी बनाया गया है। लेकिन उन्हें निर्देश दिया गया है कि देवघर श्रावणी मेला से संबंधित सारी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के बाद ही प्रभार का आदान-प्रदान करें।
इसके अलावा पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे को दुमका, दुमका के उपायुक्त रविशंकर को सरायकेला-खरसावां का डीसी बनाया गया है। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि बासुकीनाथ श्रावणी मेला की सारी जानकारी साझा करने के बाद ही चार्ज का आदान-प्रदान करें।
यह भी पढ़ेंः-Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन ने शेयर किए इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव, बोले- लोगों को गलतफहमी थी..
किसको कहां मिली पोस्टिंग
गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा का उपायुक्त, निबंधक सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को पाकुड़ जिला का डीसी, क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त, खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन को पलामू का उपायुक्त, पाकुड़ का उपायुक्त बनाया गया है। वरुण रंजन को धनबाद, उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला का उपायुक्त, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मेघा भारद्वाज को कोडरमा का उपायुक्त, कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का उपायुक्त, संयुक्त सचिव कला संस्कृति हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त, आईटी निदेशक विशाल सागर को देवघर बनाया गया है। उपायुक्त, आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा। खूंटी डीसी बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)