UCC पर छिड़ी बहस के बीच दयाशंकर सिंह बोले-‘भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू’

0
14
dayashankar-singh

dayashankar-singh

बलियाः समान नागरिक संहिता पर छिड़ी बहस के बीच राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। उन्होंने बलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह बलिया में रहने वाले व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का हो, बलियाटिक कहा जाता है, उसी तरह हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं।

वहीं सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने काफी विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने इससे किसानों को फायदा होना चाहिए। देश के बड़े-बड़े उद्योगपति लाभ लेते हैं। अब किसान के उसकी उपज का दोगुना दाम मिल रहा है तो लेने दीजिए। बलिया की जो सब्जी कम रेट में बिकती थी उसे किसान बाहर भेजकर ज्यादा पैसे में बेचे।

गुरुवार को मॉडल तहसील में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के इस सवाल पर कि कॉमन सिविल कोड को लेकर कुछ विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि यह देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है, उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों की बात करें तो कुछ फ़िलिस्तीनी हैं, कुछ पाकिस्तानी हैं और कुछ अमेरिकी हैं। इस पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है। लेकिन किसी के भारतीय होने पर सवालिया निशान है। ये बातें वो लोग कहते हैं जो किसी भी जाति और धर्म की अपनी राजनीति करते हैं।

ये भी पढ़ें..South Africa: बंद पड़ी खदान से अवैध सोना खनन के वक्त…

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा 130 करोड़ भारतीयों की बात की है। वो कहते हैं कि अगर 130 करोड़ भारतीय एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो भारत एक कदम आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं। न किसी का प्रभुत्व, न किसी की उपेक्षा यानी सब बोलते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 25 करोड़ निवासियों की बात करते हैं। ये वो लोग कहते हैं जो एक खास वर्ग की बात करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)