Deoria Food Poisoning देवरिया: परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में फूड प्वाइजनिंग की घटना से प्रभावित छात्रों का हालचाल जानने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल ने प्रभारी मंत्री को उपचाराधीन बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
हर संभव मदद का आश्वासन
प्रभारी मंत्री ने बच्चों व उनके अभिभावकों से सीधे संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा, जिस पर सभी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग की घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मेस चलाने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। मजिस्ट्रीयल जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षा के अनुरूप सुधार हो रहा है। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा, सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-सिरसा डेरा जगमालवाली विवाद: आज है पगड़ी रस्म, छावनी में तब्दील हुआ इलाका, इंटरनेट बंद
एक बच्चे की मौत
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो दिन पहले फ़ूड पॉइज़निंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए कई बच्चों में से एक 15 वर्षीय छात्र की बुधवार को मौत हो गई। मेहरुना गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम स्कूल के लगभग 80 छात्र स्कूल का खाना खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और दस्त से बीमार हो गए और उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)