Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डDausa Road Accident : होटल से निकलते ही ट्रक की टक्कर से...

Dausa Road Accident : होटल से निकलते ही ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

Dausa Road Accident : अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त होटल पर खाना खाने के बाद हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर   

बांदीकुई थाना सब-इंस्पेक्टर जनमेजाराम के अनुसार मृतक दौसा जिले के बांदीकुई के गोया का बास, बालाहेड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों घर से बुधवार शाम करीब 6 बजे निकले थे। अजय, जो अंबाला रेलवे में टेक्नीशियन था, तीन दिन की छुट्टी बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए बांदीकुई जंक्शन जा रहा था। मनीष उसे अपनी बाइक से छोड़ने जा रहा था। दोनों दोस्तों ने रास्ते में मेगा हाईवे स्थित एक होटल पर खाना खाया। होटल से निकलकर जैसे ही उन्होंने बाइक को हाईवे पर घुमाया, तेज रफ्तार बोरवेल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढे़: Aaj Ka Rashifal 9 January 2025: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Dausa Road Accident :  पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम   

बता दें, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उप जिला अस्पताल भिजवाया। युवकों के परिजन भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार और गांव में हादसे के बाद से शोक का माहौल है। अजय मीणा रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और तीन दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। उसे बुधवार रात बांदीकुई जंक्शन से ट्रेन पकड़कर अंबाला लौटना था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। मनीष मीणा ने आईटीआई पास करने के बाद नौकरी की तैयारी शुरू की थी। दोनों युवक पड़ोसी थे और उनमें गहरी दोस्ती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें