Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने पदयात्रियों को...

Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने पदयात्रियों को कुचला, 5 लोगों की मौत

Rajasthan-road-accident

Dausa road accident: राजस्थान के दौसा जिले में रविवार को तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने टैंपो को टक्कर मारते हुए पैदल यात्रियों को भी कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा महवा थाना इलाके में करौली स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। उधर, हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।

ये भी पढ़ें..झूठे मामले में फंसाने के आरोप में 29 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की पिस्तौल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बरीटाकी गांव के पास बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीर भी बस की चपेट में आ गए। सवारियों से भरा टेम्पो हिण्डौन (करौली) की ओर से आ रहा था जबकि बस महवा से आ रही थी। वहीं महवा से हिंडौन के भैरूजी तक पदयात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान राहगीरों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। बस ने टेंपो को टक्कर मारते हुए तीन पैदल यात्रियों और एक राहगीर को कुचल दिया। वह कैलादेवी (करौली) के दर्शन कर वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे।

सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक

राहगीर आसिफ अली (38), देवकीनंदन (36), मंगती जोगी (22) और उसके डेढ़ साल के बेटे प्रियांशु की भी मौत हो गई। वहीं, हादसे में लोडिंग टेंपो में सवार मध्य प्रदेश के कासगंज निवासी गुलाब (35) देवी की मौत हो गई। हादसे में बिहार-मध्य प्रदेश के छह लोग भी घायल हुए हैं। तीन घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय, एसडीएम लाखन सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें