Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशजूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड

जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड

भिवानीः मणिपुर में बॉक्सिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 5वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46 किलोग्राम भार वर्ग में लक्ष्मी ने बेहतरीन खेलते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर भिवानी का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुली जीप में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ स्थानीय राजीव कॉलोनी में उनके निवास स्थान तक लाया गया। उनके सम्मान में एक समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक लोगों ने शिरकत की।

खिलाड़ी लक्ष्मी के कोच अनिल चहल ने कहा कि सरकार की पदक लाओ पद पाओ की नीति बहुत ही अच्छी व सहरानीय है, लेकिन सरकार को यह भी चाहिए कि खिलाड़ियों की डाईट के लिए जो रूपये उन्हें दिये जाते हैं, उनमें इजाफा हो क्योंकि आज दूध, पनीर के दाम ऊंचे हैं। खिलाड़ी इतने कम रूपयों में वे चीजे नहीं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करके अपने मुकाम हो हासिल किया है।

इस मौके पर एडवोकेट कुलदीप शर्मा, एडवोकेट शंकर, एडवोकेट मनोज, एडवोकेट सुरेंद्र, एंटी रेबीज मैन योगेश ढिकाव ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले समय में हम चाहते हैं कि बॉक्सर लक्ष्मी भारत देश के लिए ओलम्पिक गोल्ड पदक हासिल करें, ताकि हमारे भारत देश के साथ-साथ हमारे भिवानी शहर का भी नाम ऊंचा हो। बॉक्सर लक्ष्मी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता व कोच अनिल चहल को दिया। राजपूत क्षत्रिय महासभा के सदस्य राहुल राणा ने भी खिलाड़ी के सम्मान में समारोह में शिरकत करते हुए उनकों आशीर्वाद दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें