प्रदेश उत्तर प्रदेश

बीमार सास को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची बहू, वायरल हो रहा वीडियो

लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक बहू का अपनी सास के प्रति सेवाभाव ने सभी को मानवता का संदेश दिया है। दरअसल जब महिला का अपनी बीमार सास को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला तो वह उनकी जान बचाने के लिए ठेले पर ही अपनी सास को लेकर अस्पताल पहुंच गयी। वहीं जिले में एम्बुलेंस व्यवस्था बेहद बदहाल है और मरीजों को ठेले पर लाना मजबूरी बन गया है। हालांकि ठेले पर बनी एम्बुलेंस की इस व्यवस्था के बाबत जिम्मेदारों का कहना है कि यह केवल सनसनी फैलाने का मामला है। बावजूद इसके बीमार सास को ठेले पर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंची बहू का वीडियो वायरल हो रहा है और सुर्खियों में बना हुआ है।

दरअसल, रविवार को रायबरेली की लालगंज सीएचसी से सामने आया वायरल वीडियो एम्बुलेंस व्यवस्था की पोल खोल रहा है। वायरल वीडियो में बीमार वृद्धा ठेले पर बैठी आने-जाने वालों से कुछ कहती नजर आ रही है। वहीं ठेले को धकेलती हुई एक महिला वायरल वीडियो में देखी जा सकती है। हाथ ठेले को धकेलने वाली महिला बीमार वृद्धा की बहू है। मामला यहां के लालगंज सीएचसी का है। बीमार महिला लालगंज थाना इलाके के आलमपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-बसपा में पलायन का सिलसिला जारी, आरएस कुशवाहा, कादिर राणा समेत...

उधर सीएमओ वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह केवल सनसनी बनाये जाने का मामला है। कई बार ग्रामीण अपने साधन से बीमार को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। वह कहते हैं यह संभव ही नहीं कि 108 को डायल किया जाए और वह न पहुंचे। सीएमओ का कहना है कि किसी भी सीएचसी में स्ट्रेचर की कमी नहीं है। मरीज जैसे ही सीएचसी परिसर में पहुंचता है उसे आवश्यकतानुसार स्ट्रेचर उपलब्ध कराया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)