मध्य प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Datia Accident: दतिया में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, 12 की मौत

datia-truck-accident Datia Truck Accident: मध्य प्रदेश के दतिया (Datia) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारातियों को लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उफनाती नदी जा गिरा। इस हादसे इस हादसे में नाबालिग बच्चों सहित करीब 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। यह घटना देर रात मंगलवार को उस समय हुई जब ट्रक बारातियों को लेकर ग्वालियर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा था। ये भी पढ़ें..Tomato Price Hike: प्लेट से गायब होने की कगार पर टमाटर, भाव ने लगाया शतक रिपोर्ट के अनुसार, मिनी ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए टीकमगढ़ जा रहे थे। उधर बुहरा नदी में ट्रक गिरने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। हादसे (Datia Truck Accident)की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने बचाव का प्रयास करने लगे। जानकारी होते ही जिला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। फिलहाल नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, किया मुआवजे का  ऐलान

इस हादसे (Datia Truck Accident) पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से बात कर बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''यह घटना उस समय हुई जब मिनी ट्रक पानी से भरे पुल को पार कर रहा था।'' इस दौरान अचानक ट्रक उफनाती बुहरा नदी में जा गिरा। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)