Dara Singh Chauhan Joined BJP: लखनऊः लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन सभी दल अपनी-अपनी तरफ से तैयारियों में जुट गये है। इसके साथ ही सियासी उलटफेर का दौर भी शुरू हो गया है। 2022 में भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने फिर से घर वापसी कर ली है। उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दारा सिंह चौहान को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने दारा सिंह चौहान का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दारा सिंह चौहान ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी पर फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बना लेंगे। हम चैन नहीं बैठेंगे।
इससे पूर्व दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा सौंपा है। दारा सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में दो बड़े चेहरों का भाजपा को साथ मिल गया है।
ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्ष की महाबैठक आज, मोदी सरकार के…
पिछड़ा समाज के ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुकी है। दूसरा चेहरा दौरा सिंह चौहान का है। चौहान दलित समाज से हैं। अपने समाज में उनकी अच्छी पकड़ है। यह दोनों चेहरे पूर्वांचल की धरती से आते हैं। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर नजर है। नेतृत्व ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना चाह रहा है। इस लिहाज से पूरब से लेकर पश्चिम तक भाजपा कील कांटे दुरुस्त कर रही है। माना जा रहा है कि पूर्वांचल के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूती के लिए भाजपा जल्द ही कदम उठाएगी।
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या योगी कैबिनेट में होंगे शामिल?
बीजेपी में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान के अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी में शामिल होने को देखते हुए कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने उन्हें मऊ की घोसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल किया है, जो वर्तमान में बसपा सांसद अतुल राय के पास है। 2019 के चुनाव में बीजेपी को यहां 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए पार्टी इस बार यहां एक मजबूत उम्मीदवार की तलाश में थी।
दारा सिंह चौहान 2009 में इस सीट से बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा उनका इस क्षेत्र में खासा प्रभाव भी है। वहीं बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान के योगी कैबिनेट में शामिल को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। श्री चौहान इससे पहले भी योगी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं। दारा सिंह चौहान का अपने समाज में खासा वर्चस्व है। ऐसे में उनके वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी उन्हें राज्य सरकार में शामिल भी कर सकती है। उल्लेखनीय है कि दारा सिंह चौहान ने साल 2015 में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने साल 2017 में विधानसभा चुनाव और जीते भी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट में दारा सिंह चौहान को उनके कदम को देखते हुए मंत्री बनाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)