Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़मां दंतेश्वरी मंदिर से संतों ने शुरू की पदयात्रा, वृहद संत समागम...

मां दंतेश्वरी मंदिर से संतों ने शुरू की पदयात्रा, वृहद संत समागम में होंगे शामिल

dantewada-danteshwari-temple-jagdalpur

जगदलपुर/दंतेवाड़ा: जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शनिवार को संतों की पदयात्रा शुरू हुई। रायपुर में 19 मार्च को वृहद संत समागम में शामिल होने के लिए चार शक्तिपीठों से संत रायपुर के लिये पदयात्रा पर निकल चुके हैं। दंतेवाडा मां दंतेश्वरी मंदिर से संत कौशल रामनामी एवं राम भगत रामनामी के नेतृत्व में पदयात्रा की शुरूआत हुई। संतों के दंतेवाडा पहुंचने पर विहिप और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। दोनों ही संतों ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और हवन भी किया। इसके बाद इन्होने अपनी पदयात्रा की शुरूआत की।

ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी

मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को पदयात्रा रायपुर में समाप्त होगी, वहीं 19 मार्च को रायपुर में वृहद संत समागम होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा संत पहुंचेंगे। इस पदयात्रा को लेकर हिंदू संगठनों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है। संतों ने ऐसे लोगों से अपील की है कि सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ है, ऐसे में सनातन धर्म को न छोड़े और जिन लोगों ने धर्म छोड़ दिया है वे भी वापस अपने धर्म को अपना लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें