Dantewada: शहीदी दिवस मनाएंगे नक्सली, रेलवे स्टेशन पर लगाए बैनर, ट्रेनें रद्द

0
16

naxal

दंतेवाड़ा: जिले के भांसी थाना क्षेत्र के भांसी रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बैनर चिपकाकर 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। ग्रामीण वेशभूषा में कर्मचारियों की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन पहुंचे नक्सली खुलेआम बैनर लगाकर लौट गये। सूचना पर जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से किरंदुल में यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, लेकिन मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 05 से 06 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली जंगल की ओर से भांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपने पास रखे बैनर को स्टेशन के बीचोबीच बांध कर जंगल की ओर लौट गये। बैनर लगाने के दौरान रेलवे के सभी कर्मचारी स्टेशन पर मौजूद रहे। अगर रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरा लगा हो और वह चालू हालत में हो, तो बैनर लगाने वाले नक्सलियों की पहचान हो सकेगी। नक्सलियों के लौटने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को निकालकर अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: धमतरी में लगातार बारिश से डूबा बिरजुली पूल, कई गांव जलमग्न

नक्सली हर साल 27 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। नक्सली शहीदी सप्ताह के मद्देनजर दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली पैसेंजर और रात्रिकालीन एक्सप्रेस ट्रेनें अब 03 अगस्त तक दंतेवाड़ा स्टेशन तक ही आएंगी और दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल तक नहीं जाएंगी। लेकिन, किरंदुल-बचेली से विशाखापत्तनम तक लौह अयस्क ले जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)