Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025दंत कुम्भ में श्रद्धालुओं के दांतों का हो रहा नि:शुल्क इलाज, 2...

दंत कुम्भ में श्रद्धालुओं के दांतों का हो रहा नि:शुल्क इलाज, 2 हजार श्रद्धालुओं को मिला लाभ

Mahakumbh Nagar :  प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में वि​श्व हिन्दू परिषद की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नेत्र कुम्भ व दंत कुम्भ का आयोजन किया गया है। मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड पर विहिप के शिविर के बगल नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन और डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दंत कुंभ का आयोजन किया गया है। दंत कुंभ में श्रद्धालुओं के दांतों का उपचार नि:शुल्क हो रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने भी दंत कुंभ पहुंचकर अपने दांतों का परीक्षण कराया।

दांतों का किया जा रहा नि: शुल्क इलाज      

विहिप के शिविर के बगल लगा दंत कुंभ 11 जनवरी से चल रहा है। एनएमओ से जुड़े हुए दंत कुंभ समन्वयक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, दंत कुंभ में अब तक दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के दांतों का नि:शुल्क उपचार हो चुका है। यहां पर दांतों के स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा परामर्श, एवं दवाइयां, दी जा रही हैं। शिविर महाकुंभ के श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क है। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन और डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर और स्टूडेंट्स अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai से तुलना पर Abhishek Bachchan ने दी प्रतिक्रिया

Mahakumbh Nagar : डॉ. पंकज पाण्डेय ने दी जानकारी    

दंत कुंभ में सेवाएं दे रहे डा. पंकज पाण्डेय ने बताया कि, सभी श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच करवा कर निशुल्क उपचार प्राप्त करें। दंत कुंभ में सेवाएं प्रमुख स्नान पर्व पे भी दी जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा कुंभ में आने वाली जनता लाभान्वित हो मकर संक्रांति के अवसर पर सेवाएं सुबह 9 बजे से ही शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें