लखनऊः लखनऊ के बालू अड्डे में खराब पानी के सैम्पल की जांच में विब्रियो कालरी बैक्टीरिया के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट टीम ने बीते दिनों लिए सैम्पल की जांच में इसे पाया है। बालू अड्डा में बीते दिनों खराब पानी की वजह से दो बच्चों की मौत हो गयी थी। दूषित पेयजल आपूर्ति से 46 लोग अस्पताल में भर्ती है।
अस्पताल के भर्ती लोगों के अलावा सौ से ज्यादा लोग बीमार हो चुके है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें स्वच्छ जल की सप्लाई टैंकरों से कर रही है। घटना के बाद से चिकित्सकीय टीम के सदस्यों ने डायरिया बीमारी की चपेट में आने से लोगों के बीमार होने की जानकारी दी है। शनिवार को विब्रियो कालरी बैक्टीरिया के संक्रमण की जानकारी सामने आयी है और इससे होने वाली बीमारी डायरिया नहीं, बल्कि कालरा है।
यह भी पढ़ें-उल्फा ने फिर बढ़ाई तीन महीने की एकतरफा युद्ध विराम की…
कालरा बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा होता है और ये जानलेवा भी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। स्वास्थ्य विभाग बीमार लोगों के उपचार के लिए संबंधित दवाओं का उपयोग भी शुरु कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)