Home दिल्ली दिल्ली पर अब भी मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, पुलिस को...

दिल्ली पर अब भी मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा, पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में गुरुवार दोपहर बैग में आईईडी मिलने से दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा अभी भी बना हुआ है। गाजीपुर मंडी में बीते 14 जनवरी को मिले आईईडी के बाद सीमापुरी इलाके में घर से बरामद हुआ आईईडी इस ओर इशारा कर रहा है। पुलिस ने यहां से आईईडी तो जब्त कर लिया है, लेकिन अभी भी इसे तैयार करने वाले आतंकी तत्व पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसके चलते दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा टला नहीं है। अधिकारियों ने एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं तो वहीं लोगों से अपील की है कि वह भी सावधान रहे।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर मंडी में बीते 14 जनवरी को विस्फोटक से भरा हुआ एक बैग पुलिस ने बरामद किया था। इसमें तीन किलो से ज्यादा आरडीएक्स रखा हुआ था। मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने इस बम को कंट्रोल कर उसे ब्लास्ट किया था। समय रहते इसके बारे में जानकारी मिलने की वजह से एक बड़े आतंकी हमले को पुलिस ने टाल दिया था।

इस मामले की जांच के दौरान अभी तक उस शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है जिसने यह बम रखा था। इसके लगभग एक महीने बाद सीमापुरी स्थित एक मकान से गुरुवार को इसी तरीके का आईईडी बरामद किया गया है। इस बार भी इसे बनाने वाले पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।

सूत्रों की माने तो गाजीपुर मंडी में रखे गए विस्फोटक की जांच के दौरान पुलिस को सीमापुरी के इस मकान का पता चला। स्पेशल सेल गुरुवार को यहां पर छापा मारने पहुंची थी जब उन्हें इस बम के एक कमरे में होने का पता चला। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी दमकल विभाग, एनएसजी एवं अन्य एजेंसियों को दी। मौके पर पहुंची एनएसजी ने इस बम को कमरे से ले जाकर एक पार्क में डिफ्यूज किया।

इस मामले में पुलिस ने मकान के मालिक और किराए पर कमरा दिलाने वाले डीलर को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ में वह आतंकी नहीं लग सके हैं जिन्होंने यह बम तैयार किया। पुलिस का मानना है कि गाजीपुर मंडी और सीमापुरी के इस घर से मिले आईईडी को तैयार करने वाला एक ही ग्रुप है।

यह भी पढ़ेंः-अहमदाबाद ब्लास्ट केसः 38 दोषियों को सजा-ए-मौत, 11 को उम्रकैद, जब 21 धमाकों से दहल गया था देश

स्पेशल सेल ने इस प्रकरण को लेकर भी मामला दर्ज किया है। वहीं इन दोनों ही जगह पर मिले बम के बाद से राजधानी में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों का भी मानना है कि आतंकी दिल्ली में ब्लास्ट करने की फिराक में हैं। अभी तक पुलिस जनता के सहयोग से ऐसे धमाकों को रोकने में कामयाब रही है। यही वजह है कि जहां एक तरफ पुलिस खुद अलर्ट है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से भी सावधान रहने की अपील कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version