Home टॉप न्यूज़ इस दुर्लभ बीमारी से हुई ‘दंगल’ फेम Suhani Bhatnagar की मौत, पिता...

इस दुर्लभ बीमारी से हुई ‘दंगल’ फेम Suhani Bhatnagar की मौत, पिता ने बताई दर्दनाक कहानी

Suhani Bhatnagar: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में 17 फरवरी को दिल्ली में निधन हो गया। सुहानी भटनागर की अचानक मौत से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा। उनका पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था। सुहानी एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थीं। अभिनेत्री के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है कि, आखिर सुहानी के साथ क्या हुआ था।

Suhani Bhatnagar के पिता ने बताया

सुहानी के पिता ने बातचीत में बताया कि, ‘दो महीने पहले उसके हाथ में सूजन शुरू हो गई थी। पहले तो हमें लगा कि, ये चीज़ें बहुत सामान्य हैं लेकिन आख़िरकार वही सूजन उसकी दूसरी बांह पर भी दिखाई देने लगी। इसके बाद पूरे शरीर में सूजन फैल गई। कई डॉक्टरों से सलाह लेने के बावजूद किसी को भी इस बीमारी का पता नहीं चला। आखिरकार 11 दिन पहले हमने उसे एम्स में भर्ती कराया’

‘सुहानी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उसके कई परीक्षण किए गए। इससे पता चला कि, वह एक दुर्लभ बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित हैं। इस बीमारी का एकमात्र इलाज स्टेरॉयड है। लेकिन इन्हीं स्टेरॉयड्स ने उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर डाला और वह दिन-ब-दिन कमजोर होती गई।’

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

सुहानी के पिता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने में काफी समय लगता है। हालांकि, कमजोर इम्युनिटी के कारण सुहानी का संक्रमण बढ़ गया। उसके फेफड़े कमजोर हो गए। इससे पूरे शरीर में तरल पदार्थ जमा होने से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आखिरकार 16 फरवरी को वह इस दुनिया से चली गईं।’

CG: पीएम श्री योजना का कल होगा शुभारंभ, राज्य के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड

अभिनेत्री की मां ने बताया कि, सुहानी बचपन से ही मॉडलिंग में सक्रिय थीं। उन्हें करीब 25 हजार बच्चों में से ‘दंगल’ के लिए चुना गया था। वो बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली थीं। फिलहाल सुहानी मास कम्युनिकेशन-जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थी और दूसरे साल में थी। वह अपनी पढ़ाई पूरी करके फिल्मों में काम करना चाहती थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version